आप सभी लोग आचार्य चाणक्य के बारें में तो जानते ही है वो बहुत बड़े विद्वान थे उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर चाणक्य नीति नाम की एक पुस्तक लिखी थी उस पुस्तक में उन्होंने इंसान के जीवन में घटने वाली घटनाओं के बारें में अच्छे से समझकर लोगो को समझाया है की व्यक्ति को अपने जीवन में कौन कौन से कार्य करने चाहिए और कौन कौन से नहीं | आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी 3 बातें भी बताई है जिन्हे व्यक्ति को कभी भी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए और जो व्यक्ति ऐसा करता है वो जीवन में कभी भी सफल नहीं होता है और हमेशा असफलता प्राप्त करता है वो बातें कौन कौन सी है आईये जानते है उनके बारें में...
इन 3 बातो को छिपाकर रखने वाला व्यक्ति ही सबसे बड़ा बुद्दिमान है
1 . स्त्री का चरित्र
आपकी धर्म पत्नी आपकी जीवन संगिनी होती है वो आपके साथ सम्पूर्ण जीवन जीती है | आपकी पत्नी का चरित्र चाहे अच्छा हो या बुरा कभी भी किसी भी व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए | अगर आपकी पत्नी का चरित्र ख़राब है तो आप उसका चरित्र खुद ठीक करने के कोशिश करें लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति को कभी भी भूलकर न बताएं |
2 . अपनी आय के बारे में किसी को भी न बताएं
जिस प्रकार से किसी स्त्री के बारें में कभी भी उसकी उम्र नहीं पूछनी चाहिए वैसे ही किसी भी इंसान से उसकी आय के बारें में नहीं पूछना चाहिए | आप कभी भी भूलकर भी अपनी आय के बारें में किसी को जानकारी न दें नहीं तो आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |
3 . व्यापार का घटा किसी को न बताएं
यदि आपको आपके व्यापार में घाटा हुआ है और उस घाटे की भरपाई आप खुद कर रहे है तो आप उस घाटे के बारें में किसी को भी न बताएं क्योंकि चाहे वो आपके करीबी रिश्तेदार ही क्यों न हो | यदि उन्हें आपके व्यापारिक घाटे के बारें पता चलेगा तो वो कभी भी आपकी मदद नहीं करेंगे | जब कभी आपको मदद की जरुरत होगी वो आपको साफ़ तौर पर मना ही करेंगे |
ये जो 3 बातें ऊपर बताई गयी है ये बहुत ही महत्वपूर्ण बातें है यदि किसी व्यक्ति के साथ ऐसा कुछ भी हुआ है या हो रहा है तो वो इन बातो को ध्यान में रखकर ही आगे कदम बढ़ाये और सही निर्णय ले | जो बुद्दिमान लोग होते है और कभी भी किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं चाहते है वो इन बातों को कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करते है तभी वो अपने जीवन में सफलता की सीढिया चढ़ते जाते है |